भ्रमरगीतसार पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न

भ्रमरगीत सार आचार्य रामचन्द्र शुक्ल द्वारा सम्पादित महाकवि सूरदास के पदों का संग्रह है। उन्होने सूरसागर के भ्रमरगीत से लगभग 400 पदों को छांटकर उनको ‘भ्रमरगीत सार’ के रूप में प्रकाशित कराया था।

भ्रमरगीतसार पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न - bhrmr geet sar - हिन्दी साहित्य नोट्स संग्रह

भ्रमरगीतसार पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न



प्रश्न 1) सूरसागर के किस पद में रामकथा से संबंधित पद हैं-
1)प्रथम एवम नवम✔
2)तृतीय एवम दशम
3)प्रथम एवम दशम
4)इनमें से सभी

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸


प्रश्न 2) सख्य भाव को कहा जाता हैं-
1) पुष्टि भक्ति✔
2)मर्यादा भक्ति
3) प्रेमलक्षणा भक्ति
4) प्रवाह भक्ति

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸


प्रश्न 3) भ्रमरगीत में पद है-
1) 779✔
2) 400
3) 300
4) इनमें से कोई नहीं

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸


प्रश्न 4) ” आए जोग सिखावन पांडे” में है-
1) राग मलार✔
2) राग सारंग
3) राग नट
4) राग सोरठा

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸



प्रश्न 5) विभाव पक्ष के अंर्तगत वस्तुएँ —– रुपों में लाई जाती है –
1) 2
2) 4
3) 6
4) 8

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸


प्रश्न 6) ‘सूर का संयोग-वर्णन एक क्षणिक घटना नहीं है, प्रेम संगीतमय जीवन की एक गहरी चलती धारा है’, -यह किस आलोचक का वक्तव्य है ?
1) विजयदेव नारायण साही
2) रामचंद्र शुक्ल✔
3) हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
4) उदयभानु सिंह

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸


प्रश्न 7) सख्य भाव से ईश्वर भक्ति करने वाले कृष्ण-भक्त कवियों की भक्ति को क्या कहा जाता हैं-
1)वैधी भक्ति
2)दास्य भक्ति
3) रागानुराग भक्ति✔
4)शून्य भक्ति

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸




प्रश्न 8) सूरसागर में वात्सल्य रस के साथ के साथ और किस रस की प्रमुखता है-
1)वीभत्स
2) हास्य
3)श्रृंगार✔
4)रौद्र

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸



प्रश्न 9) सूरदास की भक्ति-पद्धति कौन सी है-
1) शून्यवादी
2) रामभक्ति
3) वैष्णवभक्ति
4)पुष्टिमार्गीय भक्ति✔

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

प्रश्न 10) संत काव्य और सूफी काव्य में असमानता का तत्व है-
1) समानता का विरोध
2) मानवीय सदभाव
3) प्रबोध शैली✔
4)निर्गुण-उपासना

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸




प्रश्न 11) कौन कवि अष्ठछाप का नहीं है-
1) कृष्णदास
2) चरनदास✔
3) गोविंद स्वामी
4) कुम्भनदास

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸




प्रश्न 12) पुष्टि मार्ग के प्रवर्तक आचार्य कौन हैं-
1) निम्बार्क
2)वल्लभ✔
3)सूरदास
4)विष्णुस्वामी
5)इनमे से कोई नहीं


🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸



प्रश्न 13) अष्टछाप के कवि किस मंदिर में कीर्तन सेवा करते थे-
1) द्वारिकाधीश मंदिर
2) बिहारीजी का मंदिर
3) गोसाई विटठलनाथ मंदिर
4)गोकुलनाथ
5)इनमे से कोई नही✔

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸



प्रश्न 14) सूरदास को किस महाकवि के की वंश परंपरा में माना जाता हैं-
1) चन्द्रबरदाई
2)तुलसीदास
3)विद्यापति
4)जगनिक
5)इनमे से कोई नही✔

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸


प्रश्न 15) सूरदास का जन्म कब माना जाता है –
1) 1378 ई
2) 1478 ई✔
3) 1578 ई
4) 1678 ई
5) 1550 ई

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸


प्रश्न 16) इनमे से किस कवि की गोपियां सर्वाधिक भावुक है-
1)रत्नाकर
2)सूरदास✔
3)नंददास
4)सत्यनारायण कविरत्न
5)स्वामी मेघश्याम

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸



प्रश्न 17) सूरदास के दृष्टकूट पद किस ग्रन्थ में संकलित है ?
1) सूरसागर
2)सुरसारावाली
3)साहित्य लहरी✔
4) इनमे से सभी

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸



प्रश्न 18)भ्रमरगीत का मूल प्रेरणास्त्रोत कौन सा पुराण है-
1)श्रीमद भागवतपुराण✔
2)नारद पुराण
3)शिव पुराण
4)हरिवंश पुराण

प्रश्न 19) “सूरदास की भक्ति पदधति का मेरुदंड पुष्टिमार्ग ही है ” यह कथन किसका है-
1)प्रभुदयाल मित्तल का
2)डॉ नामवर सिंह का
3)गणपति चन्द्र गुप्त का
4)रामचंद्र शुक्ल का✔

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸



प्रश्न 20) गोसाई विठ्ठलनाथ ने किस रस ग्रंथ की रचना की है-
1)शांत रस
2)वीर रस
3)श्रृंगार रस
4)भक्ति रस

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You cannot copy content of this page