राजभाषा विकास से संबंधित संस्थाएँ

राजभाषा विकास से संबंधित संस्थाएँ

संस्था का नामस्थापनाकार्य
केन्द्रीय हिन्दी समिति, नई दिल्ली1967भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के संबंध में चालू कार्यक्रमों में समन्वय स्थापित करना; अध्यक्ष-प्रधानमंत्री
राजभाषा के विकास से संबंधित संस्थाएँ

(A) शिक्षा मंत्रालय के अधीन

 संस्था का नामस्थापनाकार्य
1.साहित्य अकादमी नई दिल्ली1954साहित्य को बढ़ावा देने-वाली शीर्षस्थ संस्था
2.नेशनल बुक ट्रस्ट (National Book Trust-N. B. T), नई दिल्ली1957शिक्षा, विज्ञान व साहित्य की उच्च कोटि की पुस्तकों का प्रकाशन कम मूल्यों पर जनता को उपलब्ध कराना
3.केंद्रीय हिन्दी निदेशालय, नई दिल्ली1960शब्दकोशों, विश्वकोशों, अहिन्दी भाषियों के लिए पाठ्यपुस्तकों का प्रकाशन
4.वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, नई दिल्ली1961विज्ञान व तकनीक से संबंधित शब्दावलियों का प्रकाशन
राजभाषा के विकास से संबंधित संस्थाएँ

(B) गृह मंत्रालय के अधीन

 संस्था का नामस्थापनाकार्य
1.राजभाषा विधायी आयोग1965-75केन्द्रीय अधिनियमों के हिन्दी पाठ का निर्माण
2.केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो1971देश में अनुवाद की सबसे बड़ी संस्था
3.राजभाषा विभाग1975संघ के विभिन्न शासकीय प्रयोजनों के लिए हिन्दी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित सभी मामले
राजभाषा के विकास से संबंधित संस्थाएँ

(C) विधि/कानून मंत्रालय के अधीन

संस्था का नामस्थापनाकार्य
राजभाषा विधायी आयोग1975यह आयोग पहले गृह मंत्रालय के अधीन था। प्रमुख कानूनों के हिन्दी पाठ का निर्माण
राजभाषा के विकास से संबंधित संस्थाएँ

(D) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन

1.प्रकाशन विभाग (Publication Division)1944
2.फ़िल्म प्रभाग (Films Division)1948
3.पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau), नई दिल्ली1956
4.आकाशवाणी1957
5.दूरदर्शन1976
राजभाषा के विकास से संबंधित संस्थाएँ
You might also like
Leave A Reply