हिन्दी साहित्य सम्पूर्ण पाठ्यक्रम वस्तुनिष्ठ प्रश्न

हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न

(81) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ से संबद्ध सही प्रदेश का नाम चुनिए-(A)महाराष्ट्र
(B)बिहार
(C)हिमाचल
(D)उत्तरांचल
Answer- (B)(82) विद्यापति की ‘पदावली’ की भाषा क्या है ?(A)मैथली
(B)ब्रजभाषा
(C)भोजपुरी
(D)मगही
Answer- (A)(83) ….. को ‘उग्र’ कहते हैं ?(A)रामेश्वर लाल दूबे
(B)पाण्डेय बेचन शर्मा
(C)नरेश मेहता
(D)अज्ञेय
Answer- (B)(84) बिहारी किस राजा के दरबारी कवि थे ?(A)महाराणा प्रताप
(B)शिवाजी
(C)जय सिंह
(D)तेज सिंह
Answer- (C)(85) ‘शेष कादम्बरी’ के रचयिता है ?(A)नरेश मेहता
(B)हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C)बाणभट्ट
(D)अलका सरावगी
Answer- (D)(86) ‘राग दरबारी’ (उपन्यास) के रचयिता है ?(A)राही मासूम रजा
(B)श्रीलाल शुक्ल
(C)हरिशंकर परसाई
(D)शरद जोशी
Answer- (B)(87) ‘पूस की रात’ (कहानी) के रचनाकार हैं-(A)प्रेमचन्द्र
(B)शिवपूजन सहाय
(C)निराला
(D)प्रसाद
Answer- (A)(88) ‘ध्रुव स्वामिनी’ (नाटक) के रचयिता हैं-(A)राम कुमार वर्मा
(B)राम वृक्ष बेनीपुरी
(C)जयशंकर प्रसाद
(D)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
Answer- (C)(89) ‘आत्मनिर्भरता’ (निबंध) के रचनाकार हैं-(A)महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B)बालकृष्ण भट्ट
(C)रामचन्द्र शुक्ल
(D)अजित कुमार
Answer- (B)(90) ‘गंगा छवि वर्णन’ (कविता) के रचनाकार हैं-(A)जयशंकर प्रसाद
(B)मैथलीशरण गुप्त
(C)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D)हरिऔध
Answer- (C)(91) ‘भिक्षुक’ (कविता) के रचयिता हैं-(A)प्रसाद
(B)पंत
(C) महादेवी वर्मा
(D)निराला
Answer-(D)(92) ‘ईदगाह’ (कहानी) के रचनाकार हैं-(A)प्रेमचंद
(B) अज्ञेय
(C)प्रसाद
(D)जैनेन्द्र
Answer- (A)(93) ‘वीरों का कैसा हो वसंत’ (कविता) के रचयिता है-(A)केदारनाथ सिंह
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) अज्ञेय
(D)धर्मवीर भारती
Answer- (B)(94) मसि कागद छुयो नहीं कलम गही नहिं हाथ।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-(A)दादू दयाल
(B)कबीरदास
(C) रैदास
(D)सुन्दर दास
Answer- (B)(95) लोग हैं लागि कवित्त बनावत, मोहिं तो मेरे कवित्त बनावत।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-(A)केशवदास
(B)घनानन्द
(C) भिखारी दास
(D)पद्माकर
Answer- (B)(96) ले चल मुझे भुलावा देकर, मेरे नाविक धीरे-धीरे।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-(A)नरेन्द्र शर्मा
(B)जयशंकर प्रसाद
(C) राम नरेश त्रिपाठी
(D)सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
Answer- (B)(97) बैर क्रोध का अचार या मुरब्बा है।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-(A)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B)मुक्तिबोध
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D)हजारी प्रसाद द्विवेदी
Answer- (C)(98) ढाई अक्षर प्रेम के, पढ़ै सो पंडित होय।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-(A)मीराबाई
(B)कबीर दास
(C) जायसी
(D)तुलसीदास
Answer- (B)(99) ‘वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे’ के रचयिता है-(A)जगदीश गुप्त
(B)बाल मुकुन्द गुप्त br> (C)मैथली शरण गुप्त
(D)सियाराम शरण गुप्त
Answer- (C)(100) निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबंध काव्य है ?(A)रामचरित मानस
(B)आँसू
(C)एक कंठ विषपायी
(D)बिहारी रत्नाकर
Answer- (A)

You might also like
Leave A Reply