हिन्दी साहित्य सम्पूर्ण पाठ्यक्रम वस्तुनिष्ठ प्रश्न

हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न

(61) दिवसावसान का समय 
मेघमय आसमान से उतर रही है 
वह संध्या सुन्दरी परी सी 
धीरे-धीरे-धीरे। 
प्रस्तुत पंक्ति के रचनाकार हैं-(A)महादेवी वर्मा 
(B)सुमित्रनंदन पंत 
(C)रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D)सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
Answer- (D)(62) साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप 
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-(A)कबीर 
(B)जायसी 
(C)मीरा 
(D)रसखान 
Answer-(A)(63) ‘अष्टछाप’ के सर्वश्रेष्ठ भक्त कवि के रूप में….. का नाम लिया जाता है।(A)कुंभनदास 
(B)सूरदास 
(C)परमानंद दास 
(D)कृष्ण दास br> Answer- (B)(64) ‘राम चरित मानस’ की भाषा क्या है ?(A)भोजपुरी 
(B)प्राकृत 
(C)ब्रजभाषा 
(D)अवधी 
Answer- (D)(65) भूषण किस रस के कवि थे ?(A)रौद्र रस 
(B)करुण रस 
(C)वीर रस 
(D)श्रृंगार रस 
Answer-(C)(66) ‘हिन्दी का आदि कवि’ किसे माना जाता है ?(A)अब्दुर रहमान 
(B)सरहपा 
(C)स्वयंभू 
(D)पुष्पदंत 
Answer- (C)(67) ‘राम चरित मानस’ में कितने काण्ड हैं ?(A)4 
(B)5 
(C)7 
(D)8 
Answer- (C)(68) निम्नलिखित में कौन-सा एक व्यंग्य लेखक है ?(A)श्याम सुन्दर दास 
(B)विद्या निवास मिश्र 
(C)राहुल सांकृत्यायन 
(D)हरिशंकर परसाई 
Answer- (D)(69) ‘आपका बंटी’ रचना की प्रधान समस्या को उजागर करने वाले विकल्प को चुनिए-(A)राजनितिक समस्या 
(B)मनोवैज्ञानिक समस्या 
(C)शिक्षा समस्या 
(D)तलाक से जुड़ी बाल समस्या 
Answer- (D)(70) हिन्दी पत्रिका ‘कादम्बिनी’ के संपादक कौन है ?(A)राजेन्द्र अवस्थी 
(B)रमेश बक्षी 
(C)राजेन्द्र यादव 
(D)दुर्गा प्रसाद शुक्ल 
Answer- (A)(71) ‘निराला’ को कैसा कवि माना जाता है ?(A)अवसरवादी 
(B)क्रांतिकारी 
(C)पलायनवादी 
(D)भाग्यवादी 
Answer- (B)(72) कवि कालिदास की ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम’ का हिन्दी अनुवाद किसने किया ?(A)सदासुख लाल 
(B)गोस्वामी विट्ठलनाथ 
(C)राजा शिवप्रसाद 
(D)राजा लक्ष्मण सिंह 
Answer- (D)(73) किस काल को स्वर्णकाल कहा जाता है ?(A)रीति काल 
(B)भक्ति काल 
(C)आदि काल 
(D)आधुनिक काल 
Answer- (B)(74) हिन्दी गद्य का जन्मदाता किसको माना जाता है ?(A)प्रताप नारायण मिश्र 
(B)महावीर प्रसाद द्विवेदी 
(C)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र 
(D)बालकृष्ण भट्ट 
Answer- (C)(75) सूरदास के गुरु कौन थे ?(A)रामानंद 
(B)मध्वाचार्य 
(C)रामदास 
(D)बल्लभाचार्य 
Answer- (D)(76) ‘कामायनी’ किस प्रकार का ग्रंथ है ?(A)खण्ड काव्य 
(B)मुक्तक काव्य 
(C)महाकाव्य 
(D)चम्पू काव्य 
Answer- (C)(77) ‘गागर में सागर’ भरने का कार्य किस कवि ने किया है ?(A)बिहारी 
(B)रसखान 
(C)घनानंद 
(D)सूरदास 
Answer- (A)(78) ‘महाभोज’ रचना की प्रधान समस्या को उजागर करने वाले विकल्प को चुनिए-(A)भ्रष्टाचार की समस्या 
(B) नारी समस्या 
(C)राजनीतिक समस्या 
(D) मनोवैज्ञानिक समस्या 
Answer- (C)(79) ‘वापसी’ किस विद्या में रचित है ?(A)आत्मकथा 
(B)कहानी 
(C)संस्मरण 
(D)यात्रा-वृत्त 
Answer- (B)(80) ‘तोड़ती पत्थर’ कैसी कविता है ?(A)व्यंग्यपरक 
(B)उपदेशात्मक 
(C)यथार्थवादी 
(D)आदर्शवादी 
Answer- (C)

You might also like
Leave A Reply