हिन्दी साहित्य सम्पूर्ण पाठ्यक्रम वस्तुनिष्ठ प्रश्न


हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न

(101) निम्नलिखित में किन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है ?(A)प्रेमचन्द 
(B)नामवर सिंह 
(C)निराला 
(D)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र 
Answer- (B)(102) ‘आत्मजयी’ के रचयिता हैं-(A)श्रीकांत वर्मा वसंत 
(B)नरेश मेहता 
(C)कुँवर नारायण 
(D)मुक्तिबोध 
Answer- (C)(103) ‘चाँद का मुँह टेढ़ा है’ (काव्य) के रचयिता हैं-(A)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र 
(B) भवानी प्रसाद मिश्र 
(C)गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’ 
(D) गिरिजा कुमार माथुर 
Answer- (C)(104) ‘यामा’ के रचयिता है-(A)सुमित्रनंदन पंत 
(B)सुभद्रा कुमारी चौहान 
(C)महादेवी वर्मा 
(D)मीराबाई 
Answer- (C)(105) ‘संसद से सड़क तक’ (काव्य) के रचनाकार हैं-(A)श्रीकांत वर्मा 
(B)सुदामा पांडेय ‘धूमिल’
(C)अज्ञेय 
(D)रघुवीर सहाय 
Answer- (B)(106) ‘रंगभूमि’ (उपन्यास) के रचनाकार हैं-(A) राजेन्द्र यादव 
(B)रांगेय राघव 
(C)प्रेमचंद 
(D)अमरकांत 
Answer- (C)(107)प्रभुजी तुम चंदन हम पानी।
जाकी अंग-अंग बास समानी।।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-(A) रैदास 
(B)मलूक दास 
(C)गुरु नानक 
(D)कबीर दास 
Answer- (A)(108) जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। 
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-(A) सूरदास 
(B) मीराबाई 
(C) तुलसीदास 
(D) गिरिधर 
Answer- (C)(109) ‘प्रेम पचीसी’ (कहानी-संग्रह) के रचनाकार हैं-(A) प्रेमचंद 
(B)जयशंकर प्रसाद 
(C) अज्ञेय 
(D) यशपाल 
Answer- (A)(110) ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए दिया जाता है ?(A) सिनेमा 
(B) विज्ञान
(C) समाज सेवा 
(D) साहित्य 
Answer- (D)(111) ‘प्रेमसागर’ के लेखक कौन हैं ?(A)इंशा अल्ला खाँ 
(B) लल्लू लाल 
(C) मुंशी प्रेमचन्द्र 
(D)मुंशी सदासुख लाल 
Answer- (B)(112) तुलसीदास ने अपनी रचनाओं में किसका वर्णन किया हैं ?(A)शिव 
(B) कृष्ण 
(C) राम 
(D) विष्णु 
Answer- (C)(113) ‘त्यागपत्र’ (उपन्यास) किसकी रचना है ?(A)प्रेमचंद 
(B) जैनेन्द्र कुमार 
(C) अज्ञेय 
(D) रेणु 
Answer- (B)(114) ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया जाता है-(A)हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु 
(B) भारतीय लेखकों की आर्थिक सहायता हेतु 
(C) भारतीय भाषा में साहित्यकारों के रचनात्मक लेखन हेतु 
(D) इनमें से कोई नहीं 
Answer- (C)(115) ‘मजदूरी और प्रेम’ (निबंध) के रचनाकार हैं-(A) सरदार पूर्ण सिंह 
(B) बालकृष्ण भट्ट 
(C) प्रताप नारायण मिश्र 
(D) रामचन्द्र शुक्ल 
Answer- (D)(116) ‘कलम की सिपाही’ क्या है ?(A) आत्मकथा 
(B) रेखाचित्र 
(C) संस्मरण 
(D) जीवनी 
Answer- (D)(117) दुःख ही जीवन की कथा रही। 
क्या कहूँ आज जो नहीं कही।।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता का नाम है-(A) महादेवी वर्मा 
(B) जयशंकर प्रसाद 
(C) सुमित्रनंदन पंत 
(D)सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ 
Answer- (D)(118 ) हिंदी की पहली कहानी लेखिका का नाम है-(A) बंग महिला 
(B) सत्यवती 
(C) चन्द्र किरन 
(D) चन्द्रकांता 
Answer- (A)(119) खड़ी बोली के सर्वप्रथम लोकप्रिय कवि माने जाते है ?(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ 
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(C)मैथली शरण गुप्त 
(D)अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ 
Answer- (D)(120 ) ‘गोदान’ किसकी कृति है ?(A)फणीश्वर नाथ ‘रेणु’ 
(B) प्रेमचंद 
(C) अज्ञेय 
(D)जयशंकर प्रसाद 
Answer- (B)(121) ‘कस्तूरी कुंडल बसै’ आत्मकथा है-(A) शीला झुनझुनवाला की 
(B) मैत्रेयी पुष्पा की 
(C) कुसुम अंचल की 
(D) गोपाल प्रसाद व्यास की 
Answer-(B)(122) ‘चरणदास चोर’ किसकी नाट्य कृति है ?(A)मुद्राराक्षस 
(B) बलराज पंडित 
(C) हबीब तनवीर 
(D) नाग बोडस 
Answer- (C)(123) ज्ञानमार्गी शाखा के कवियों को किस नाम से पुकारा जाता है ?(A)सिद्ध कवि 
(B) नाथपंथी कवि 
(C) भक्त कवि 
(D) संत कवि 
Answer- (D)(124) ‘अपभ्रंश का वाल्मीकि’ किसे कहा जाता है ?(A)पुष्पदंत को 
(B) धनपाल को 
(C)शालिभद्र सूरि को 
(D) स्वयंभू को 
Answer-(D)(125) चंदरबरदाई किसके दरबारी कवि थे ?(A) महाराज हम्मीर के 
(B) महाराज बीसल देव के 
(C) महाराणा प्रताप के 
(D) पृथ्वीराज चौहान के 
Answer-(D)(126) रीतिकाल का वह कौन-सा कवि है, जो अपनी मात्र एक कृति से हिन्दी साहित्य में अमर हो गया ?(A)रहीम 
(B) मतिराम 
(C) बिहारी 
(D)देव 
Answer- (C)(127) ‘कठिन काव्य का प्रेत’ किस कवि को कहा जाता हैं ?(A) सेनापति को 
(B) चिन्तामणि को 
(C) मतिराम को 
(D)केशवदास को 
Answer- (D)(128) ‘द्विवेदी युग’ का नामकरण किसके नाम पर हुआ है ?(A)शांतिप्रिय द्विवेदी 
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी 
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी 
(D)राम अवध द्विवेदी 
Answer- (B)(129) ‘मैथिल कोकिल’ किसे कहा जाता है ?(A)विद्यापति 
(B) अमीर खुसरो 
(C) चंदबरदाई 
(D)हेमचन्द्र 
Answer-(A)(130) ‘प्रकृति के सुकुमार कवि’ किसे कहा जाता है ?(A)जयशंकर प्रसाद 
(B) सुमित्रानंदन पंत 
(C) महादेवी वर्मा 
(D)निराला 
Answer- (B)(131) ‘एक भारतीय आत्मा’ किसे कहा जाता है ?(A)जयशंकर प्रसाद 
(B) माखनलाल चतुर्वेदी 
(C)रामधारी सिंह दिनकर 
(D) सुमित्रानंदन पंत 
Answer- (B)(132) कथा सम्राट किसे कहा जाता है ?(A)प्रेमचंद 
(B)जैनेन्द्र कुमार 
(C)अज्ञेय 
(D)फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
Answer- (A)

You might also like
Leave A Reply