सच्चिदानंद वात्यायन अज्ञेय प्रश्नमाला

Q1 हरी घास पर छड़ भर कविता किसकी रचना है
A अज्ञेय✔
B पंत
C निराला
D प्रसाद
Q2हरी घास पर छड़ भर कविता की भाषा है
A तत्सम बहुल
B तद्भव✔
C विदेशी
D अंग्रेजी
Q3और रहे बैठे तो
लोग कहेंगे
धुंधले में ———बैठे हैं
A दुबके प्रेमी✔
B छुपके प्रेमी
C दो प्रेमी
D कोई
Q4 हरि घास किसका प्रतीक है
A सहजता
B मुक्ति
C मानव मन की दबी इक्छा
D सभी✔
Q5 हरी घास पर छड़ भर कविता मे कवि ने किसका मूल्य आंका हैं
A घास का
B छड़ का✔
C शहरी जीवन का
D समाज का
Q6 नमो,खुल खिलो,
सहज मिलो
अन्तः स्मित, अन्तः —–घास सी
A स्फीत
B स्फीत घास
C संयत घास✔
D मुखरित घास
Q7 कविता का स्वरूप हैं
A समस्यात्मक
B चिंतनशील✔
C प्रेरणात्मक
D विश्लेषणत्मक
Q8 कवि हरि घास पर किसे आने का आमंत्रण दे रहा हैं
A दोस्त को
B प्रेमिका को
C शहरी जीवन से उबे डूबे लोगो को✔
D कोई नहीं
Q9कविता में शहरी मन की भाषा की कित्रिमता की उपमा दी गई हैं
A गाड़ी की इंजन
B साबुन की चिकनाई से💐
C हेडलाइट से
D सभी से
Q10 कविता में कैसे बिम्बो का प्रयोग हुआ है
A दृश्य
B ध्वनि
C दोनो✔
D कोई नही
Q11 कलगी बाजरे की कैसी रचना है
A छायावादी
B प्रगतिवादी
C प्रयोगवादी✔
D नई कविता
Q12 कवि अपने प्रेमिका की उपमा किससे दी है
A कुमुदिनी
B तारा
C जूही
D कोई नही✔
Q13 ललाती सांझ से क्या आशय है
A ललकारती शाम
B लजाती शाम
C लालिमायुक्त✔
D सभी
Q14 अज्ञेय का जीवनकाल हैं
A1918से 1987
B 1911 से 1987✔
C1911 से 1977
D 1919 से 1978
Q15 सृष्टि के विस्तार का
ऐश्वर्य का
————-?
A अनुराग का
B औदार्य का✔
C साहचर्य का
Dd पारावार का
Q16 कवि अपनी प्रेमिका की तुलना करता हैं
A कलगी बाजरे की से
B हरि बिछली घास से
C दोनों✔
D कोई नही
Q17 मालंच शब्द का अर्थ है
A दुपट्टा
B तोता
C फूलो का बगीचा✔
D सभी
Q18 कलगी बाजरे की कविता में है
A परम्परा गत उपमानों से विद्रोह
B नए उपमान का प्रयोग
C दोनो✔
D कोई नही
Q19 कवि पुराने उपमानों को कवि कहता है
A बासी
B जूठे
C मैले
D सभी💐
Q20 शब्द——–हैं
मगर क्या समर्पण कुछ नही हैं
A जादू✔
B बेकाबू
C सहारा
D अर्पण