प्रयोगवाद वस्तुनिष्ठ प्रश्न

प्रयोगवाद वस्तुनिष्ठ प्रश्न

प्रयोगवाद पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न (PRAYOGVAD OBJECTIVE QUESTION ) इस प्रकार से हैं

hindi sahitya
hindi sahitya



01.”सन 1947ई.में अज्ञेय ने किस पत्रिका का सम्पादन किया,जिसके माध्यम से प्रयोगवादी काव्यान्दोलन को शक्ति मिली?
1.हंस
2.प्रतीक✅
3.रूपाभ
4.समन्वय

02.”समकालीन समीक्षा में अस्तित्ववादी कवि किसे घोषित किया गया?
1.मुक्तिबोध
2.अज्ञेय✅
3.निराला
4.नागार्जुन

03.”प्रयोगवाद का सबसे बड़ा दोष माना गया?
1.लोककल्याण की उपेक्षा✅
2.नवीन के प्रति अतिशय मोह
3.रूढियों का विरोध
4.नए प्रतीकों का सर्वथा अभाव

04.”भवानी प्रसाद मिश्र की कविताओं को किस सप्तक में स्थान मिला?
1.तार सप्तक
2.प्रथम सप्तक
3.द्वितीय सप्तक✅
4.चतुर्थ सप्तक

05.”मैं प्रयोगवाद का अगुवा नही पिछलगुवा हूँ।उक्त पंक्ति किसकी है?
1.अज्ञेय
2.जगदीश गुप्त
3.दिनकर✅
4.मुक्तिबोध

06.”प्रयोगवादी कवि निम्नलिखित में से किस श्रेणी में आते हैं?
1.लोकवादी
2.अहंकारवादी
3.यथार्थवादी✅
4.आदर्शवादी

07.”निम्नलिखित में से प्रयोगवादी काव्यधारा की विशेषता नही है?
1.घोर व्यतिक्ता
2.पारिवारिक आदर्शवाद की भावना✅
3.क्षणवाद/निराशावाद
4.बौद्धिकता की अतिशयता

08.”स्वयं के जिये हुए यथार्थ जीवन का चित्रण किस काल मे अधिक हुआ?
1.प्रयोगवाद✅
2.भक्तिकाल
3.रीतिकाल
4.द्विवेदी युग

09.”निम्नलिखित में से कौन-सा अज्ञेय का उपन्यास नही है?
1.शेखर एक जीवनी
2.त्रिपथगा✅
3.अपने-अपने अजनबी
4.नदी के द्वीप


10.”निम्नलिखित में से कौन से कवि तार सप्तक समूह के नही हैं?
1.गिरिजाकुमार माथुर
2.रघुवीर सहाय✅
3.भारत भूषण अग्रवाल
4.प्रभाकर माचवे

11.”प्रयोग अपने आप मे इष्ट नही है, वह साधन है और दोहरा साधन है।”कथन किनका है?
1.रामविलास शर्मा
2.नन्ददुलारे वाजपेयी
3.अज्ञेय✅
4.जगदीश गुप्त

12.”मुक्तिबोध रचित ‘अंधेरे में’ और ‘ब्रम्हराक्षस’कविताओं कि शैली है?
1.फैंटेसी✅
2.मिथक
3.बिम्बात्मक
4.अलंकारिक

13.”वनपाखी सुनो”किसकी रचना है?
1.केदारनाथ अग्रवाल
2.गिरिजा कुमार माथुर
3.धर्मवीर भारती
4.नरेश मेहता✅

14.”अज्ञेय की किस रचना को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ?
1.भग्नदुत
2.आंगन के पार द्वार
3.सागर मुद्रा
4.कितनी नाव में कितनी बार✅

15.”नही होती कंही भी खत्म कविता नही होती,कि वह आवेग त्वरित कालयात्री है।”उक्त पंक्ति किनकी है?
1.मुक्तिबोध✅
2.प्रभाकर माचवे
3.अज्ञेय
4.शकुंतला माथुर

HINDI SAHITYA OBJECTIVE QUESTION

16.”केकेदार नाथ सिंह और सर्वेश्वर दयाल सक्सेना का सम्बंध किस सप्तक से है?
1.तार सप्तक
2.दूसरा सप्तक
3.तीसरा सप्तक✅
4.चौथा सप्तक

17.”अज्ञेय रचित’आत्मनेपद’किस विधा की रचना है?
1.कहानी
2.उपन्यास
3.कविता
4.निबंध संग्रह✅

18.”अज्ञेय ने अपने लेखन के पीछे किसे प्रेरणा माना है?
1.बाह्य दबाव
2.राजनीति
3.सम्वेदना का प्रभाव
4.आंतरिक विवशता✅

19.”,तार सप्तक मूलतः किस कवि के दिमाग की उपज मानी जाती है?
1.अज्ञेय
2.मुक्तिबोध
3.प्रभाकर माचवे✅
4.नंददुलारे

20.”हिंदी साहित्य में किस सप्तक के प्रकाशन से’आधुनिक सम्वेदना का सूत्रपात’माना जाता है?
1.प्रथम सप्तक
2.तार सप्तक✅
3.दूसरा सप्तक
4.इनमें से कोई नहीं

प्रयोगवाद का जन्म कब हुआ ?
1941 में
1942 में
1943 में✅
1945 में



दूसरे तार-सप्तक के प्रकाशन वर्ष है ?
1951✅
1941
1959
1971



“भाव क्षेत्र में छायावाद की अतिन्द्रियता और वायवी सौंदर्य चेतना के विरुद्ध एक वस्तुगत,मूर्त और ऐन्द्रिय चेतना का विकास हुआ और सौंदर्य की परिधि में केवल मसृण और मधुर के अतिरिक्त परुष,अनगढ़,भदेश का समावेश हुआ।”
प्रयोगवाद के उत्थान के विषय में कौन लिखते हैं?
मुक्तिबोध
रामविलास शर्मा
अज्ञेय✅
नगेन्द्र



प्रयोगवाद का प्रतिपाद्य विषय है ?
सामाजिक समस्या
घोर अहंमवादी,
नग्न-यथार्थवाद
उपरोक्त में सभी.✅



रघुवीर सहाय किस सप्तक के कवि है ?
तारसप्तक
दूसरा सप्तक✅
तीसरा सप्तक
चौथा सप्तक



” राहों के अन्वेषी ” शब्द प्रयोगवाद के कवियों के लिए किसने कहा ?
गिरिजाप्रसाद माथुर
प्रभाकर माचवे
अज्ञेय✅
मुक्तिबोध



प्रयोगवाद युग की पत्रिकाओं में स्थान नहीं है ?
प्रतीक,
राष्ट्रवाणी,
हंस✅
नई कविता,



प्रयोगवाद की शाखाओं में शामिल नहीं है?

प्रतीकवाद
रूपवाद
प्रपद्यवाद
उपरोक्त में से कोई नहीं.✅



नकेनवाद कहाँ पर प्रचलित हुआ?
उत्तरप्रदेश में
बिहार में✅
मध्यप्रदेश में
महाराष्ट्र में




डॉ जगदीश चंद्र गुप्त और श्री रामस्वरूप चतुर्वेदी ने 1954 में किस पत्रिका का प्रकाशन शुरु किया?
नई कविता✅
प्रतीक
आलोचना
आजकल

You might also like
Leave A Reply