हिंदी डायरी साहित्य 

हिन्दी डायरी विद्या का प्रवर्तन श्री राम शर्मा कृत ‘सेवाग्राम की डायरी’ (1946) से माना जाता है।

Hindi Sahity

हिंदी डायरी साहित्य 

हिन्दी डायरी लेखक व डायरी निम्नलिखित हैं-

लेखकडायरी
घनश्यामदास बिड़लाडायरी के पन्ने
धीरेंद्र वर्मामेरी कालिज डायरी (1954)
सुन्दरलाल त्रिपाठीदैनंदिनी
सियारामशरण गुप्तदैनिकी
उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’ज्यादा अपनी कम परायी (1959)
हरिवंश राय बच्चनप्रवासी की डायरी (1971)
रामधारी सिंह ‘दिनकर’दिनकर की डायरी
रघुवीर सहायदिल्ली मेरा परदेश (1976)
राजेन्द्र अवस्थीसैलानी की डायरी (1976)
मुक्तिबोधएक साहित्यिक की डायरी
अजित कुमारअंकित होने दो
मोहन राकेशमोहन राकेश की डायरी(1985)
रवीन्द्र कालियास्मृतियों की जन्मपत्री (1979)
जमनालाल बजाजजमना लाल बजाज की डायरी (1966)
शांता कुमारएक मुख्यमंत्री की डायरी (1977)
जय प्रकाशमेरी जेल डायरी (1975-77)
चन्द्रशेखरमेरी जेल डायरी (1977)
सीताराम केसरियाएक कार्यकर्ता की डायरी (दो भाग-1972)
श्री रामेश्वर टांटियाक्या खोया क्या पाया (1981)
कमलेश्वरदेश देशान्तर (1992)
मलयजमलयज की डायरी (तीन खण्ड 2000)
बिशन टंडनआपातकाल की डायरी (तीन खण्ड 2000)
डॉ० नरेन्द्र मोहनसाथ साथ मेरा साया (2004)
तेजिन्दरडायरी सागा सागा (2004)
कृष्ण वलदेव वैद्यख्वाब है दीवाने का (2005)
डॉ० विवेकी रायमनबोध मास्टर की डायरी (2006)
रामदरश मिश्रआते जाते दिन (2008)
रमेशचन्द्र शाहअकेला मेला (2009)
हिन्दी डायरी
You might also like
Leave A Reply