आधे अधुरे नाटक का वस्तुनिष्ठ प्रश्न

आधे अधुरे नाटक का वस्तुनिष्ठ प्रश्न

हिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न
हिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न


1, आधे अधूरे नाटक का पहला मंचन कहां हुआ

दिल्ली✔
मुम्बई
इलाहाबाद
बनारस


2, महेन्द्रनाथ का अक्सर बाहर रहने वाले दिन कब था ?

सोम मंगल
बुध गुरु
शुक्र शनि✔
शनि रवि


3, नाटक की नायिका सावित्री को निक नेम कुकू किसके द्वारा दिया गया था?
महेंद्र
सिंघानिया
जगमोहन✔
जुनेजा

4, बन्द गले का कोट व टोपी किस पुरुष की पोशाक है?

सूत्रधार
सिंघानिया✔
जगमोहन
जुनेजा

5, नाटक आधे अधूरे का पहला खुला मंचन कहाँ हुआ?

वाराणसी
लखनऊ
मुक्ताकाशी त्रिवेणी✔
नोयडा


6, अशोक की प्रेयसी का नाम था?

सुषमा
वरणा✔
छाया
सुरेखा



7, अशोक कितना पढ़ा लिखा था?
स्नातक
स्नातकोत्तर
12 वी पास
स्नातक में फेल✔



8 अशोक पहली किस विभाग में नौकरी करता था?
एयर इंडिया
एयर फोर्स
एयर फ्रीज✔



9, नाटक के पहले मंचन में छोटी लड़की की भूमिका निभाई थी?
सुधा शिवपुरी
अनुराधा कपूर
ऋचा व्यास✔



10, आधे अधूरे नाटक की समस्या है?
स्त्री पुरूष संबंध की त्रासदी
परिवार विघटन की समस्या
ब्यक्तित्व का अधूरापन
उपरोक्त सभी✔



11,मोहन राकेश के किस नाटक को कमलेश्वर ने पूरा किया था?
आधे अधूरे
आषाढ़ का एक दिन
पैरों तले जमीन✔


12, छोटी लड़की किस पत्रिका को छुप छुप कर पढ़ना चाहती थी

मेरी सहेली
इंद्रसभा
कैसानोवा✔
रंगीली दुनिया

13, आधे अधूरे नाटक है
काल्पनिक
आदर्शवादी
मनोरंजन प्रधान
यथार्थवादी✔

14, आधे अधूरे नाटक आज के इंसान के जिंदगी को आज के मुहावरे में पेश करता है।
कन्हैयालाल नंदन
नेमीचंद जैन✔
कमलेश्वर
डॉ नगेन्द्र


15, आधे अधूरे नाटक में लगातार सिगरेट पीते रहने वाले पात्र का नाम है

सिंघानिया
जगमोहन✔
जुनेजा
काले सूट वाला आदमी

16, सावित्री बाहर जाने के लिए किस जगह का जिक्र नहीं करती?
गिन्जा
यर्क्स
रेस्तरा
ग्लब् यार्ड✔

17 नाटक आधे अधूरे की तारीफ करते हुए यह कथन -” मोहन राकेश ने सन्नाटे के तार तार बिखेर डाले” किसका है?
डॉ बच्चन सिंग
डॉ रामस्वरूप
डॉ नर नारायण राय✔
डॉ नेमीचंद जैन

18, बड़ा लड़का अशोक ताश की पत्ती से कौन सा खेल खेलता है?
रमी
जोकर क्वीन
पेशेंन✔
गैम्बलर


19 यथार्थवादी रंग विधान की शैली अपनाई गई है?

लोक नाट्य परंपरा से
भारतीय नाट्य परंपरा से
पाश्चात्य विधान से✔

20 “इस नाटक में जिस चुटीली भाषा और गढ़े हुए शिल्प कौशल का उदाहरण प्रस्तुत किया गया है, वह हिंदी नाटक के लिए नई देन है” यह कथन है ?

नेमीचंद जैन
कन्हैया लाल नंदन✔
डॉ नर नारायण राय
महेश आनंद

You might also like
Leave A Reply