आधे अधुरे नाटक का वस्तुनिष्ठ प्रश्न

आधे-अधुरे (AADHE-ADHURE) नाटक का वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग 2

1 आधे अधूरे का प्रकाशन प्रथमः कितने अंको में हुआ था
1 3 ★
2 4
3 6
4 8

2 आधे अधूरे को 1969 किस तिथि को दिशांतर में अभिमंचित किया गया था
1 मार्च

2 मार्च ★
3 मार्च
4 मार्च

3 आधे अधूरे में निहित नहीं है
1सुखी पारिवारिक प्राचीन रूढ़ियों के मिथक का टूटना
2 परिवार समाज में आ रहे सामाजिक मनोवैज्ञानिक चित्रण
3 मानवीय संतोष के अधूरेपन का रेखांकन
4 स्त्री के स्वयत्तता का समर्थन ★

4 आधे अधूरे में समानता प्रमुखतः स्थापित करता है
1 सभी पुरुष पात्रों में ★
2 सभी महिला पात्रों में
3 दोनों में
4 इनमे से नहीं

5 आधे अधूरे का नाट्यस्थल है
1 मकान का कमरा
2 मकान का गैलरी
3 मकान के बैठने का कमरा ★
4 मकान के अंदर कमरे का स्थल

6 आधे अधूरे में परिवार मध्य वित्तीय स्तर से निम्न वित्तीय स्तर पर आया परिवार है
1 सत्य ★
2 असत्य
3 कह नहीं सकते
4 इनमे से नही।

7 आधे-अधुरे (AADHE-ADHURE) में अधूरे पन चित्रांकन है?
1 पात्रों में ★
2 कथा पर
3 संबंधों पर
4 विचार पर

8 आधे अधूरे नाटक के मध्य वर्गीय पारिवारिक उद्देश्य विशेषतः प्रस्तुत होता है
1 आधुनिक परिवार में ★
2 सर्वकालिक परिवारों में

3 नगरीय परिवारों में

4 ग्रामीण परिवारों में

9 आधे अधूरे में प्रयुक्त शैली नहीं है
1 तीखी
2 पैनी
3 व्यंगात्मक
3 आलोचनात्मक ★

10 आधे अधूरे का तुलनात्मक पुरुष पात्र है
1 काले सुत वाला
2अशोक
3 मनोज
4 महेन्द्रनाथ ★

11 आधे अधूरे में सावित्री के प्रति सहानुभूति किसे अधिक था
1 बिन्नी ★
2 जगमोहन
3 किन्नी
4 जुनेजा

12 किस पात्र पर अशोक मजाक बनाता है
1 सिंघानिया ★
2 मनोज
3 जगमोहन
4 जुनेजा

13 नाटक में न्यू इंडिया गाड़ी किनके पास है
1 सिंघानिया
2 मनोज
3 जगमोहन ★
4 जुनेजा

14 आधे अधूरे की पात्र नहीं है
1 सुषमा
2 सुरेखा
3 वर्णा
4 सारिका ★

15 नाटक में विद्रोह स्वभाव किनका है

1 किन्नी ★
2 सावित्री
3 अशोक
4 बिन्नी

16 शिकायत किसी चीज नहीं, और हर चीज की है खास बातें कोई भी नही और सभी बातें खास है
किनका कथन है
1 सावित्री
2 बिन्नी ★
3 किन्नी
4 सुरेखा

17 मिसेज मल्होत्रा के विषय मे कौन सा पुरुष बात करता है
1 जगमोहन
2 जुनेजा
3 सिंघानियां ★
4 मनोज

18 किसने कहा
चीनी बिल्कुल नहीं मुझे चीनी मना है
1 जगमोहन
2 जुनेजा ★
3 सिंघानियां
4 मनोज

19 नाटक का अंतिम कथन किसका है 🙁 देखकर… डैडी देखकर)
1 बड़ी लड़की
2 छोटी लड़की
3 लड़का ★
4 संयुक्त

20 नाटक में प्रयुक्त मिस बैनर्जी कौन है
1 छोटी लड़की की शिक्षिका★
2 अशोक की महिला मित्र
3 सिंघानिया की पहचान वाली
4 बड़ी लड़की की सहेली

You might also like
Leave A Reply