निबंध कैसे लिखें

निबंध लिखने का उद्देश्य 

किसी विषय-वस्तु को तर्क और तथ्यों के साथ उसे व्यवस्थित रूप देते है,जिससे उस विषय वस्तु को और अधिक गहराई से समझा जा सके। किसी भी विषय पर किसी निबंध को लिखने के लिए उस विषय के बारे में पूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक हैं .

Hindi Sahity

आदर्श निबंध लिखने से पूर्व जानकारी

निबन्ध लिखते समय निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए-

(1)  सम्बन्धित विषय का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।

(2) क्रमबद्ध रूप से विचारों को लिखा जाये।

(3) निबन्ध की भाषा रोचक एवं सरल होनी चाहिए।

(4)  वाक्य छोटे-छोटे तथा प्रभावशाली होने चाहिए।

(5)  अनावश्यक बातें नहीं लिखनी चाहिए।

(6) व्याकरण के नियमों और विरामादि चिह्नों का उचित प्रयोग होना चाहिए।

(7) विषय के अनुसार निबन्ध में मुहावरों का भी प्रयोग करना चाहिए।

(8) निबंध के विषय पर अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करें।

(9) आरंभ, मध्य अथवा अंत में किसी उक्ति अथवा विषय से संबंधित कविता की पंक्तियों का उल्लेख करें।

(10) निबंध की शब्द-सीमा का ध्यान रखें और व्यर्थ की बातें न लिखें अर्थात विषय से न हटें।

(11) विषय से संबंधित सभी पहलुओं पर अपने विचार प्रकट करें।

(12) सभी अनुच्छेद एक दूसरे से जुड़े हों।

(13) वर्तनी व भाषा की शुद्धता, लेख की स्वच्छ्ता एवं विराम-चिह्नों पर ध्यान दें।

You might also like
Leave A Reply