हिंदी साहित्य के महत्वपूर्ण तथ्य

हिंदी साहित्य के महत्वपूर्ण तथ्य

HINDI SAHITYA
HINDI SAHITYA

(1) हिन्दी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम क्या है।
– उदन्ड मार्तण्ड ।

(2) हिन्दी साहित्य की प्रथम कहानी है।
– इन्दुमती ।

(3) आंचलिक रचनाऍं किससे सम्बन्धित होती है।
– क्षेत्र विषेश से ।

(4) पृथ्वीराज रासो किस काल की रचना है ।
– आदिकाल की ।

(5) हिन्दी गद्य का जन्म दाता किसको माना जाता है।
– भारतेन्दु हरिचन्‍द्र जी को ।

(6) कवि कालिदास की ‘अभिज्ञान शाकुन्त‍लम्’ का हिन्दी अनुवाद किसने किया।
– राजा लक्ष्मणसिंह ने ।

(7) पद्य साहित्य को कितने भागों में बॉंटा गया है।
– पन्द्रह भागों में ।

(8) कवि नरेन्द्र शर्मा ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के निधन से प्रभावित होकर कौन सी रचना की ।
– रक्त चन्दन की रचना की ।

(9) नाट्यशास्त्रकारों द्वारा अमान्य रस कौन सा है।
– वीभत्स रस ।

(10) काव्य शास्त्र का प्राचीनतम नाम क्या था।
– अलंकार शास्त्र ।

(11) रीति सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे।
– आचार्य वामन ।

(12) हिन्दी में काव्य शास्त्र के प्रथम आचार्य कौन है।
– केशवदास ।

(13) साहित्य शब्द् किस शब्द से बना है।
– सहित शब्द से बना है।

(14) हिन्दी साहित्य में जीवनी साहित्य का प्रारम्भ कौन से युग में हुआ ।
– भारतेंदु युग में ।

(15) हिन्‍दी भाषा और सांहित्‍य के लेखक है।
– श्‍यामसुंदरदास ।

(16) वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप कैसा है।
– खडी बोली ।

(17) जिन ध्वनियों के संयोग से शब्दों का निर्माण होता है। उन्हें क्या कहते है।
– वर्ण ।

(18) स्वरों की संख्या कितनी मानी गई है।
– 11 ।

(19) हिन्दी मानक वर्ण माला में कुल कितने वर्ण है।
– 52 ।

(20) अन्तस्थ व्यंजनों की संख्या कितनी है।
– 4 ।

(21) हिन्दी वर्ण माला को कितने भागों में विभक्त किया गया है।
– दो भागो में ।

(22) हिन्दो वर्ण माला में स्पर्श व्यंजनों की संख्या कितनी है।
– 25 ।

(23) मात्रा के आधार पर हिन्दी स्वंरों के दो भेद कौन से है।
– हस्वर और दीर्घ ।

(24) ‘क्ष’ वर्ण किसके योग से बना है।
– ‘’ क् + ष ‘’ से बना है।

(25) हिन्दी वर्ण माला में व्यंजनों की संख्या है।
– 33 व्यंजन है।

(26) सूरदास का काव्‍य किस भाषा में है।
– ब्रजभाषा में ।

(27) हिन्‍दी साहित्‍य सम्‍मेलन प्रयाग की स्‍थापना कब हुई ।
– 1910 में ।

(28) संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्‍लेखित भारतीय भाषाओं की संख्‍या है।
– 22 ।

(29) हिन्‍दी की विशिष्‍ट बोली ब्रज भाषा किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है।
– काव्‍य भाषा ।

(30) देवनागरी लिपि किस लिपि का विकसित रूप है।
– ब्राम्‍ही लिपि ।

(31) रामायण महाभारत आदि ग्रन्‍थ कौन सी भाषा में लिखे गये है।
– आर्यभाषा में ।

(32) विद्यापति की प्रसिद्ध रचना पदावली किस भाषा में लिखी गई है।
– मैथिली में ।

(33) भारत में हिन्‍दी का संवैधानिक स्‍वरूप है।
– राजभाषा ।

(34) जाटू किस बोली का उपनाम है।
– बॉगरू ।

(35) ”एक मनई के दुई बेटवे रहिन” यह अवतरण हिन्‍दी की किस बोली में है।
– भोजपुरी से ।

You might also like
Leave A Reply