आचार्य रामचंद्र शुक्ल पर प्रश्नोत्तरी

आचार्य रामचंद्र शुक्ल पर प्रश्नोत्तरी

1. आचार्य रामचंद्र शुक्ल का जन्म कहाँ हुआ था?
(1) बस्ती (उत्तर प्रदेश) (2) वाराणसी (उत्तर प्रदेश) (3) इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) (4) पटना (बिहार)
(1) बस्ती (उत्तर प्रदेश)
2. आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने आदिकाल को क्या नाम दिया है?
(1) वीरगाथा काल (2) अलंकृत काल (3) चारणकाल (4) वीरकाल
2. (1) वीरगाथा काल
3. आचार्य रामचंद्र शुक्ल के अनुसार वीरगाथा काल की समयावधि है :
(1) संवत् 800-1000 (2) संवत् 950-1300 (3) संवत् 1000-1000 (4) संवत् 1050 – 1375
3. (4) संवत् 1050 – 1375
4. हिंदी साहित्य के इतिहास में वीरगाथा काल को कहा जाता है :
(1) आदिकाल (2) भक्ति काल (3) रीति काल (4) आधुनिक काल
4. (1) आदिकाल
5. आचार्य रामचंद्र शुक्ल के अनुसार पूर्व मध्य काल को कहा जाता है :
(1) आदिकाल (2) भक्ति काल (3) रीति काल (4) आधुनिक काल
5. (2) भक्ति काल
6. आचार्य रामचंद्र शुक्ल के अनुसार पूर्व मध्य काल (भक्ति काल) की अवधि है :
(1) संवत् 1050 – 1375 (2) संवत् 1375-1700 (3) संवत् 1700-1900 (4) संवत् 1900 – 1975
6. (2) संवत् 1375-1700
7. आचार्य रामचंद्र शुक्ल के अनुसार पूर्व मध्य काल (भक्ति काल) की समयावधि है :
(1) संवत् 1050 – 1375 (2) संवत् 1375-1700 (3) संवत् 1700-1900 (4) संवत् 1900 – 1975
7. (2) संवत् 1375-1700
8. आचार्य रामचंद्र शुक्ल के अनुसार उत्तर मध्यकाल (रीति काल) की समयावधि है :
(1) संवत् 1050 –1375 (2) संवत् 1375-1700 (3) संवत् 1700-1900 (4) संवत् 1900 – 1975
8. (3) संवत् 1700-1900
9. ठाकुर शिवसिंह सेंगर कृत ‘शिवसिंह सरोज’ को आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने कहा है :
(1) वृत्तसंग्रह (2) कविवृत्त-संग्रह (3) व्यंग्य-संग्रह (4) काव्य-संग्रह
9. (1) वृत्तसंग्रह
10. डॉक्टर ग्रियर्सन रचित ‘मॉडर्न वर्नाक्युलर लिटरेचर ऑव नार्दर्न हिंदुस्तान’ को आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने कहा है :
(1) वृत्त-संग्रह (2) कविवृत्त-संग्रह (3) निबंध-संग्रह (4) काव्य-संग्रह
10. (2) कविवृत्त-संग्रह

11. “शुक्लजी स्वच्छंद चिंतक थे। उन्होंने भारतीय परंपरा को मानते हुए भी अंधानुकरण कहीं नहीं किया है। आधुनिक पश्चिमी शास्त्रमीमांसा को विदेशी कहकर त्यागा भी नहीं है। यथास्थान उसका संग्रह भी (किया) है।”
उपर्युक्त कथन किसका है?
(1) आचार्य रामचंद्र शुक्ल (2) हज़ारीप्रसाद द्विवेदी (3) आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र (4) रामविलास शर्मा
12. ‘चिंतामणि’ किसका निबंध संग्रह है?
(1) आचार्य रामचंद्र शुक्ल (2) हजारीप्रसाद द्विवेदी (3) रामविलास शर्मा (4) आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
13. ‘साहित्य क्या है’ शीर्षक निबंध के रचनाकार हैं:
(1) बालकृष्ण भट्ट (2) आचार्य रामचंद्र शुक्ल (3) हज़ारीप्रसाद द्विवेदी (4) विवेकीराय
14. ‘कविता क्या है?’ निबंध के रचनाकार हैं :
(1) बद्रीनाथ भट्ट (2) अनूप शर्मा (3) आचार्य रामचंद्र शुक्ल (4) हज़ारीप्रसाद द्विवेदी
15. अंग्रेजी के निबंधकार जोसेफ एडिसन के निबंध ‘प्लेजर्स आफ इमेजीनेशन’ का ‘कल्पना का आनंद’ शीर्षक से स्वच्छंद भाषांतर किसने किया था?
(1) राहुल सांकृत्यायन (2) बालकृष्ण भट्ट (3) बालमुकुन्द (4) रामचंद्र शुक्ल
16. ‘रसात्मकता बोध के विविध रूप’ शीर्षक निबंध के रचनाकार हैं :
(1) बालमुकुन्द (2) हज़ारीप्रसाद द्विवेदी (3) आचार्य रामचंद्र शुक्ल (4) रामविलास शर्मा
17. साहित्य को ‘कल्पना और विचार की भाषा’ किसने कहा है :
(1) बालकृष्ण भट्ट (2) गुलाबराय (3) हज़ारीप्रसाद द्विवेदी (4) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
18. ”साहित्य के अंतर्गत वह सारा वाङ्मय लिया जा सकता है जिसमें अर्थबोध के अतिरिक्त भावोन्मेष या चमत्कारपूर्ण अनुरंजन हो तथा जिसमें ऐसे वाङ्मय की विचारात्मक व्याख्या हो ।” उपर्युक्त कथन किसका है?
(1) आचार्य रामचंद्र शुक्ल (2) हज़ारीप्रसाद द्विवेदी (3) निराला (4) रामविलास शर्मा
19. ”जो उक्ति हृदय में कोई भाव जाग्रत कर दे या उसे प्रस्तुत वस्तु या तथ्य की मार्मिक व्यंजना में लीन कर दे वह तो है काव्य। ” उपर्युक्त कथन किसका है?
(1) बालमुकुन्द गुप्त (2) बालकृष्ण भट्ट (3) चंद्रधरशशर्मा गुलेरी (4) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
20. ” वाणी का वह चमत्कारपूर्ण विन्यास जो हमारे मन में भावनाओं को तरंगायित कर देता है, काव्य है। ” उपर्युक्त कथन किस साहित्येतिहासकार का है?
(1) हज़ारीप्रसाद द्विवेदी (2) आचार्य रामचंद्र शुक्ल (3) रामकुमार वर्मा (4) रामविलास शर्मा

You might also like
Leave A Reply