सूफी काव्य और उनके रचनाकार

 सूफी कवियों ने लौकिक प्रेम कहानियों के माध्यम से अलौकिक प्रेम की अभिव्यंजना की है। इन की यह प्रेम कहानियाँ प्रबन्ध काव्य की कोटि में आती है। इन कवियों का उद्देश कोरी प्रेम कहानी न होकर प्रेमतत्व का निरुपण करना तथा उसका महत्व निर्धारित करना है।

सूफी काव्य और उनके रचनाकार

पद्मावत, अखरावट, आखिरी कलाम, कन्हावतजायसी
माधवानल कामकंदला आलम
ज्ञान दीपक -शेखनबी
रसरतन -पुहकर
लखमसेन पद्मावत कथा– दामोदर कवि
रूप मंजरी– नंददास
सत्यवती कथा -ईश्वरदास
इंद्रावती, अनुराग बाँसुरी– नूर मुहम्मद
हंसावली-असाइत
चंदायन या लोरकहा– मुल्ला दाऊद
मधुमालती– मंझन
मृगावती -कुतबन
चित्रावती -उसमान