पदार्थों का पृथक्करण कक्षा 6 विज्ञान पाठ 4
पदार्थों का पृथक्करण
स्मरणीय बिन्दु
1. मिश्रण दो या दो से अधिक पदार्थों से मिलकर बना होता है। मिश्रण में विद्यमान पदार्थ अपने गुण बनाये रखते हैं।

2. मिश्रण के अवयवों को एक या एक से अधिक विधि से पृथक किया जा सकता है।

3. शुद्ध पदार्थ केवल एक ही प्रकार के अणु से मिलकर बने होते हैं।

4. मिश्रण के अवयवों का पृथक्करण किसी अवांछनीय अवयव को अलग करने के लिए या हानिकारक अवयव को निकालने के लिए या किसी पदार्थ को शुद्ध रूप में प्राप्त करने के लिए अथवा किसी उपयोगी अवयव को प्राप्त करने के लिए किया जाता है।


5. मिश्रण के अवयवों को पृथक् करने के लिए निम्नलिखित विधियों को प्रयुक्त किया जाता है हाथ से बीनना, चालना, उड़ावती, फटकना, चुम्बकीय पृथक्करण, निधारना, भारण, अपकेंद्रण, छानना, वाष्पीकरण, क्रिस्टलीकरण, आसवन, ऊर्ध्वपातन।


6. किसी तरल पदार्थ को वास्प में बदलने की क्रिया को वाष्पीकरण कहा जाता है। समुद्र जल से नमक इसी विधि द्वारा प्राप्त किया जाता है।

7. किसी वाष्पशील ठोस पदार्थ को गर्म कर सीधे वाष्म में बदलने की क्रिया को ऊर्ध्वपातन कहा जाता हैं ।


8. किसी विलयन से शुद्ध द्रव प्राप्त करने के प्रक्रम को आसवन कहते हैं।


