निबंध के प्रकार
विषय के अनुसार प्रायः सभी निबंध तीन प्रकार के होते हैं :
(1) वर्णनात्मक
(2) विवरणात्मक
(3) विचारात्मक
वर्णनात्मक निबंध-
- किसी सजीव या निर्जीव पदार्थ का वर्णन वर्णनात्मक निबंध कहलाता है।
- स्थान, दृश्य, परिस्थिति, व्यक्ति, वस्तु आदि को आधार बनाकर लिखे जाते हैं।
वर्णनात्मक निबंध के लिए विभाग
- यदि विषय कोई ‘प्राणी’ हो
- (a) श्रेणी
- (b) प्राप्तिस्थान
- (c) आकार-प्रकार
- (d) स्वभाव
- (e) उपकार
- (f) विचित्रता एवं उपसंहार
- यदि विषय कोई ‘मनुष्य’ हो
- (a) परिचय
- (b) प्राचीन इतिहास
- (c) वंश-परंपरा
- (d) भाषा और धर्म
- (e) सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन
- यदि विषय कोई ‘पादप’ हो
- (a) परिचय एवं श्रेणी
- (b) स्वाभाविक जन्मस्थान
- (c) प्राप्तिस्थान
- (d) उपज
- (e) पौधे का स्वभाव
- (f) तैयार करना
- (g) व्यवहार और लाभ
- (h) उपसंहार
- यदि विषय कोई ‘स्थान’ हो
- (a) अवस्थिति
- (b) नामकरण
- (c) इतिहास
- (d) जलवायु
- (e) शिल्प
- (f) व्यापार
- (g) जाति-धर्म
- (h) दर्शनीय स्थान
- (i) उपसंहार (उत्थान और पतन, शासन)
- यदि विषय कोई ‘वस्तु’हो
- (a) उत्पत्ति
- (b) प्राकृतिक या कृत्रिम
- (c) प्राप्तिस्थान
- (d) किस अवस्था में पाई जाती है
- (e) कृत्रिमता का इतिहास
- (f) उपसंहार
- यदि विषय ‘पहाड़’ हो
- (a) परिचय
- (b) पौधे, जीव, वन आदि
- (c) गुफाएँ, नदियाँ, झीलें आदि
- (d) देश, नगर, तीर्थ आदि
- (e) उपकरण एवं शोभा
- (f) वहाँ बसनेवाले मानव और उनका जीवन
विवरणात्मक निबंध-
- किसी ऐतिहासिक, पौराणिक या आकस्मिक घटना का वर्णन विवरणात्मक निबंध कहलाता है।
- यात्रा, घटना, मैच, मेला, ऋतु, संस्मरण आदि का विवरण लिखा जाता है।
विवरणात्मक निबंध लिखने के लिए विभाग
- यदि विषय ‘ऐतिहासिक’ हो
(a) घटना का समय एवं स्थान (b) ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
(c) कारण, वर्णन एवं फलाफल (d) इष्ट-अनिष्ट की समालोचना एवं आपका मंतव्य
- यदि विषय ‘जीवन-चरित्र’ हो
- (a) परिचय, जन्म, वंश, माता-पिता, बचपन
- (b) विद्या, कार्यकाल, यश, पेशा आदि
- (c) देश के लिए योगदान
- (d) गुण-दोष
- (e) मृत्यु, उपसंहार
- (f) भावी पीढ़ी के लिए उनका आदर्श
- यदि विषय ‘भ्रमण-वृत्तांत’ हो
- (a) परिचय, उद्देश्य, समय, आरंभ
- (b) यात्रा का विवरण
- (c) हानि-लाभ
- (d) सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, व्यापारिक एवं कला-संस्कृति का विवरण
- (e) समालोचना एवं उपसंहार
- यदि विषय ‘आकस्मिक घटना’ हो
- (a) परिचय
- (b) तारीख स्थान एवं कारण
- (c) विवरण एवं अन्त
- (d) फलाफल
- (e) समालोचना (व्यक्ति एवं समाज आदि पर कैसा प्रभाव ?)
विचारात्मक निबंध-
- किसी गुण, दोष, धर्म या फलाफल का वर्णन विचारात्मक निबंध कहलाता है।
- इस निबंध में किसी देखी या सुनी हुई बात का वर्णन नहीं होता; इसमें केवल कल्पना और चिंतनशक्ति से काम लिया जाता है।
विचारात्मक निबंध लिखने के लिए विभाग
- (a) अर्थ, परिभाषा, भूमिका और परिचय
- (b) सार्वजनिक या सामाजिक, स्वाभाविक या अभ्यासलभ्य कारण
- (c) संचय, तुलना, गुण एवं दोष
- (d) हानि-लाभ
- (e) दृष्टांत, प्रमाण आदि
- (f) उपसंहार