देवनागरी लिपि का गुण व दोष

देवनागरी लिपि का गुण व दोष

देवनागरी लिपि बायीं ओर से दायीं ओर लिखी जाती है। जबकि फारसी लिपि (उर्दू, अरबी, फारसी भाषा की लिपि) दायीं ओर से बायीं ओर लिखी जाती है। यह अक्षरात्मक लिपि (Syllabic script) है जबकि रोमन लिपि (अंग्रेजी भाषा की लिपि) वर्णात्मक लिपि (Alphabetic script) है।

devnagari lipi

देवनागरी लिपि के गुण

(1) एक ध्वनि के लिए एक ही वर्ण संकेत

(2) एक वर्ण संकेत से अनिवार्यतः एक ही ध्वनि व्यक्त

(3) जो ध्वनि का नाम वही वर्ण का नाम

(4) मूक वर्ण नहीं

(5) जो बोला जाता है वही लिखा जाता है

(6) एक वर्ण में दूसरे वर्ण का भ्रम नहीं

(7) उच्चारण के सूक्ष्मतम भेद को भी प्रकट करने की क्षमता

(8) वर्णमाला ध्वनि वैज्ञानिक पद्धति के बिल्कुल अनुरूप

(9) प्रयोग बहुत व्यापक (संस्कृत, हिन्दी, मराठी, नेपाली की एकमात्र लिपि)

(10) भारत की अनेक लिपियों के निकट

देवनागरी लिपि के दोष

(1) कुल मिलाकर 403 टाइप होने के कारण टंकण, मुद्रण में कठिनाई

(2) शिरोरेखा का प्रयोग अनावश्यक अलंकरण के लिए

(3) समरूप वर्ण (ख में र व का, घ में ध का, म में भ का भ्रम होना)

(4) वर्णों के संयुक्त करने की कोई निश्चित व्यवस्था नहीं

(5) अनुस्वार एवं अनुनासिकता के प्रयोग में एकरूपता का अभाव

(6) त्वरापूर्ण लेखन नहीं क्योंकि लेखन में हाथ बार-बार उठाना पड़ता है।

(7) वर्णों के संयुक्तीकरण में र के प्रयोग को लेकर भ्रम की स्थिति (

10) इ की मात्रा ( ि) का लेखन वर्ण के पहले पर उच्चारण वर्ण के बाद

आशा है आपको हिंदी साहित्य का यह पोस्ट ( Definition of language in Hindi )जानकारी प्रद लगी होगी, यदि हाँ तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें । यदि इसके अतिरिक्त पोस्ट से संबन्धित आपके पास अतिरिक्त और सही जानकारियाँ हो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें ।. हम उन्हें अगली बार जरुर अपडेट करेंगे. आप से नीचे दिए गए लिंक से जुड़ सकते हैं।

You might also like
Leave A Reply