पदार्थ की प्रकृत्ति कक्षा 6 विज्ञान पाठ 3
पदार्थ की प्रकृत्ति कक्षा 6 विज्ञान
स्मरणीय बिन्दु
1. सभी वस्तुएँ पदार्थ से बनी होती हैं।
2. पदार्थ ठोस, द्रव और गैस जैसी तोनों अवस्था में रह सकता है।

3. पदार्थ को एक अवस्था से दूसरी अवस्था में बदला जा सकता है।
4. ठोस पदार्थ का आकार तथा आयतन निश्चित होता है।
5. द्रवों का आकार निश्चित नहीं होता, किन्तु आयतन निश्चित होता है।

6. गैसों का आकार तथा आयतन दोनों निश्चित नहीं होता है।

7. जिन पदार्थों के आर-पार आसानी से देखा जा सकता है पारदर्शी, जिन पदार्थों के आर-पार नहीं देखा जा सकता, अपारदर्शी, जिनके आर-पार धुंधला दिखाई देता है, अल्प पारदर्शी पदार्थ कहते हैं।
8. जो पदार्थ चुंबक की ओर आकर्षित होते हैं, चुंबकीय पदार्थ कहलाते हैं, जो पदार्थ चुंबक की ओर आकर्षित नहीं होते अचुंबकीय पदार्थ कहलाते हैं
9. ऐसे पदार्थ जो कष्मा को एक सिरे से दूसरे सिरे तक जाने देते हैं, ऊष्मा के चालक तथा वे पदार्थ जो ऊष्मा का चालन नहीं करते ऊष्मा के कुचालक कहलाते हैं।

10. ऐसे पदार्थ जो जल में आसानी से घुल जाते हैं, विलेय तथा वे पदार्थ जो जल में नहीं घुलते अविलेय कहलाते हैं।
11. सभी पदार्थ स्थान घेरते हैं तथा उसमें भार होता है।

