मेरा परिवार कक्षा तीसरी पर्यावरण अध्ययन अध्याय 3
कक्षा तीसरी पर्यावरण अध्ययन अध्याय 3 मेरा परिवार
- परिवार में सभी सदस्य मिल-जुलकर काम करते हैं। तुम अपने परिवार के सदस्यों के कामों में किस तरह मदद करते हो? लिखो?
- क्या तुम्हारे घर में सब एक साथ खाना खाते हैं? यदि नहीं तो क्यों ?
- सबसे आखिर में खाना कौन खाता है?
- खाना बनाने में कौन मदद नहीं करता और क्यों?
- हम परिवार में एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखते हैं। नंदनी ने अपने चाचा से साइकिल चलाना सीखा। तुमने भी अपने परिवार से बहुत कुछ सीखा है क्या और किससे? क्या किसी को तुमने भी कुछ सिखाया है ?