प्रमुख हिन्दी भाषा के इतिहास

प्रमुख हिन्दी भाषा के इतिहास

Hindi Sahity
  • हिन्दी भाषा का इतिहास लगभग एक हजार वर्ष पुराना माना गया है।
  • सामान्यतः प्राकृत की अन्तिम अपभ्रंश अवस्था से ही हिन्दी साहित्य का आविर्भाव स्वीकार किया जाता है।
  • हिन्दी भाषा व साहित्य के जानकार अपभ्रंश की अंतिम अवस्था ‘अवहट्ट’ से हिन्दी का उद्भव स्वीकार करते हैं।
  • चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ ने इसी अवहट्ट को ‘पुरानी हिन्दी’ नाम दिया।

भाषा के इतिहासकार व उनके भाषेतिहास

धीरेन्द्र वर्मा (1897-1973 ई०)-हिन्दी भाषा का इतिहास (1933 ई०)
उदय नारायण तिवारी (1903-1984 ई०)- हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास (1955 ई०)
हरदेव बाहरी (1907-2000 ई०)- हिन्दी : उद्भव, विकास और रूप (1965 ई०)
भोलानाथ तिवारी (1922-1989 ई०)- हिन्दी भाषा (1966 ई०)

You might also like
Leave A Reply