भिखारीदास रीतिकाल के श्रेष्ठ हिन्दी कवि थे। कवि और आचार्य भिखारीदास का जन्म प्रतापगढ़ के निकट टेंउगा नामक स्थान में सन् 1721 ई० में हुआ था। इनकी मृत्यु बिहार में आरा के निकट भभुआ नामक स्थान पर हुई।

भिखारी दास की रचनाएँ
भिखारी दास जी के निम्न ग्रंथों का पता लगा है –
- रससारांश – संवत् 1799
- छंदार्णव पिंगल – संवत् 1799
- काव्यनिर्णय – संवत् 1803
- श्रृंगार निर्णय – संवत् 1807
- नामप्रकाश कोश – संवत् 1795
- विष्णुपुराण भाषा – दोहे-चौपाई में
- छंद प्रकाश
- शतरंजशतिका
- अमरप्रकाश -संस्कृत अमरकोष भाषा पद्य में